The Secret Book Pdf in Hindi | द सीक्रेट बुक इन हिंदी Pdf

नमस्कार दोस्तों, यदि आपको दद सीक्रेट बुक इन हिंदी Pdf चाहिए है आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से The Secret Book Pdf in Hindi उपलब्ध करवाने जा रहे है और साथ ही दद सीक्रेट बुक के बारे में भी जानेगे। तो यदि आप इस बुक को फ्री में पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक से The Secret Book Pdf in Hindi प्राप्त कर सकते है।

कैसे रहेगा आपको एक ऐसी मशीन मिल जाए जो आपके सारे इच्छाओं को पूरा करें। ऐसा तो केवल फिल्म और कहानियों में ही होता है लेकिन कैसा रहेगा यदि ऐसा आपके साथ सच में हो, जो चीज आप सोचें वह आपको मिल जाए इसी रहस्यमई ताकत बारे में The Secret Book Pdf in Hindi में बात किया गया है।

हम जिस चीज के बारे में सोचे और वो चीज हमें मिल जाए अगर ऐसा होगा तो लोग दिनभर बैठकर सिर्फ सोचते ही रहेंगे। हां, भले ही यह बात परियों की कहानियां में सच होता होगा लेकिन यदि कोई किताब इच्छाओं को पूरा करने वाली रहस्यमई शक्तियों के बारे में बताए तो क्या आप विश्वास करेंगे?

The Secret Book Pdf in Hindi
The Secret Book Pdf in Hindi

“The Secret Book PDF” एक ऐसी किताब है जिसमें इच्छाओं को वास्तविक जीवन में पूरा करने वाली रहस्यमई शक्तियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिन लोगों ने भी द सीक्रेट बुक को पढ़ा उन्होंने यह महसूस किया कि वास्तव में हमारे आसपास ऐसी ताकते हैं जो हमारी इच्छाओं को पूरा करने में मदद करती हैं।

आपको अलादीन के कहानी के बारे में पता ही होगा उसके पास एक ऐसा ही चिराग था जिसे रगड़ने पर एक जिन बाहर निकलता था जो उसकी सारी इच्छाओं को पूरा कर देता था। सनातन धर्म में भी इच्छाओं को पूरा करने वाली कामधेनु गाय की कहानी है उनसे प्रार्थना करने पर मनुष्य की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती थी।

लेकिन हम कहानियों में नहीं जी रहे हैं और ऐसा वास्तविक जीवन में नहीं होता है की हम किसी चीज के बारे में बस सोचे और वह हमें मिल जाए। लेकिन The Secret Book Pdf in Hindi में ऐसी ही रहस्यमई शक्तियों के बारे में लिखा गया है जो हमेशा से ही हमारे इर्द-गिर्द रहती हैं और इन अद्भुत शक्तियों का इस्तेमाल करके मनुष्य अपनी सारी इच्छाओं को पूरा कर सकता है।

यह भी पढ़े : पंचतंत्र की 101 कहानियां PDF

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से वर्ल्ड बेस्ट सेलर किताब The Secret Book जिसे रोंडा बर्न द्वारा 2006 में प्रकाशित किया गया था इसके बारे में जानेंगे। द सीक्रेट बुक के ऊपर कई डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बन चुकी हैं जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं द सीक्रेट बुक में क्या खास बात है और The Secret Book in Hindi Pdf Free कहा से मिलगा।

द सीक्रेट बुक – The Secret Book Pdf in Hindi

द सीक्रेट बुक (The Secret Book) दुनिया की सबसे प्रसिद्ध किताबों में से एक है इसकी अब तक करोड़ों प्रीतियां बिक चुकी है इस किताब को पढ़ने के बाद काफी लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए हैं और जिन्होंने इस किताब को पढ़ा है इसमें लिखी सभी बातों पर विश्वास करते हैं।

The Secret Book को ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध लेखिका रोंडा बर्न (Rhonda Byrne) ने सालों तक रिचार्ज करने के बाद इस किताब को लिखा है। वह इस किताब के माध्यम से बताते हैं कि हमारे आसपास ऐसी कुदरती ताकतें हैं जिन पर मनुष्य यदि विश्वास करें तो वह अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है।

The Secret Book Pdf in Hindi
The Secret Book Pdf in Hindi
Book NameThe Secret Book PDF In Hindi
AuthorRhonda Byrne
LanguageHindi
Pages216
LinkAvailable ✔️
Star Rating4.5 / 5
RecommendMust Read

यह भी पढ़े : चरित्र प्रमाण पत्र फॉर्म PDF 2023

क्या आप Law of attraction के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो यह किताब आपको पढ़ना और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है। लॉ ऑफ अट्रैक्शन का मतलब होता है जिस चीज को आप जी जान से चाहे उसे पाने के लिए पूरी कायनात आपके साथ हो जाती है। आपने भी कई बार यह नोटिस किया होगा कि किसी चीज को पाने के लिए आपके अंदर प्रबल इच्छा रहती है तो वह चीज आपको देर ही सही लेकिन मिल जरूर जाती है। “The Secret Book Pdf in Hindi” में बताया गया है की आकर्षण के सिद्धांत (Law of attraction) कैसे काम करता हैं।

The Secret Book Pdf in Hindi – आकर्षण का सिद्धांत क्या हैं

रहस्यमई किताब (The Secret Book) में रोंडा बर्न ने बताया है कि कैसे हम अपने सपनों को वास्तविकता में बदल सकते हैं और हम वर्तमान में कैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं यह हमारे सपनों का ही नतीजा है।

द सीक्रेट बुक में ही नहीं बल्कि यह कई किताबों में लिखा गया है कि अगर हम सुख और समृद्धि के बारे में सोचते हैं तो वह हमारी ओर खिंचा चला आता है। ठीक इसी तरह नकारात्मक विचार रखने वाले के साथ बुरा ही होता है। इसलिए कहा गया है हमेशा नकारात्मक लोगों से दूर रहो और जितना हो सके सकारात्मक लोगों के साथ रहे।

आकर्षण का सिद्धांत रहस्य क्या हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करें

आकर्षण का सिद्धांत विश्वास पर काम करता है आपने ऐसा तो जरूर सुना होगा की ईश्वर से कुछ भी मांगो तो वह सारी मनोकामना पूरी कर देते हैं। क्योंकि उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा होता है और केवल ईश्वर पर ही नहीं यदि आप अपने आप पर पूरा भरोसा करते हैं तो अपनी मनचाही चीज पा सकते हैं।

द सीक्रेट बुक में Law of Attraction के बारे में रोंडा बर्न ने ऐसे ही महान लोगों के बारे में बताया है। जिन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा था कि वह जो काम कर रहे हैं उन्हें उसमें सफलता जरूर मिलेगी और जब हमें अपने ऊपर पूर्ण भरोसा रहता है। तो हमारे इर्द-गिर्द सकारात्मक शक्ति विकसित होती है वेदों पुराणों में भी इसका वर्णन किया गया है।

Law of Attraction के कुछ सिद्धांत हैं जिन्हें रोंडा बर्न द सीक्रेट बुक लिखा है कोई भी व्यक्ति जो आकर्षण के नियमों को अपने जीवन में फॉलो करता है तो वह जिस चीज की इच्छा रखता है उसे मिल जाएगा लॉ ऑफ अट्रैक्शन के सिद्धांत नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं।

1. मांगना – Ask

आकर्षण का सिद्धांत का पहला नियम है “मांगना” सभी मनुष्यों की कोई ना कोई इच्छा जरूर होती है। आपको भी यह तय करना है कि आप क्या चाहते हैं और आपको यह पूर्ण स्पष्ट होना चाहिए। आप चाहे तो अपनी इच्छाओं को एक डायरी, अपने कमरे की दीवारों या अपने जेब में भी रख सकते हैं ताकि आपको अपनी इच्छा के बारे में बार-बार याद आता रहे।

यदि आप भविष्य में पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह स्पष्ट करना होगा कि आप कितना पैसा कमाना चाहते हैं और यह इच्छा आपकी कब तक पूरी हो जाएगी और यह विश्वास करें कि आपने वर्तमान में ही इतने पैसे कमा लिए हैं।

2. विश्वास – Believe

जब आप यह तय कर लेते हैं कि आपको क्या चाहिए इसके बाद दूसरा नियम है आपको यह पूर्ण रुप से विश्वास करना होगा कि आपके पास वह चीज वर्तमान में आ चुकी है और आपका यह विश्वास बिल्कुल दृढ़ होना चाहिए।

काफी लोगों को यह मजाक लगेगा और यह सोचेंगे कि यह सब कुछ बकवास है क्या खाली सोचने से किसी को कुछ मिला है? इसके बारे में ही सोचने लगते हैं और फिर से वह इसी ख्यालों में खो जाते हैं कि उन्हें उनकी मनपसंद चीज कब मिलेगी। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है हालांकि ऐसा करना कठिन हो सकता है लेकिन आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा रखना होगा।

3. प्राप्ति – Receive

आकर्षण का सिद्धांत का अंतिम चरण है प्राप्ति अब आप वैसे ही खुश रहे जैसे मानो आपने अपनी मनचाही चीज प्राप्त कर ली है और आप उतना ही खुश रहें जितना खुश उसे सामान के मिल जाने पर होते। क्योंकि मनुष्य की संतुष्टि बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए लेखिका द सीक्रेट बुक में कहती हैं की

चीजें आपस में तभी मिलती है जब दोनों तरफ की तरंगे एक समान हो अर्थात आपको ठीक उसी तरह से बर्ताव करना है जैसे मानो आपने अपनी मनचाही सपनों का घर, सपनों की गाड़ी, मनचाहा जॉब मिल जाने के बाद बर्ताव करते हैं।

ऊपर बताए गए लॉ ऑफ अट्रैक्शन के इन 3 सिद्धांतों के माध्यम से आप अपनी मनचाही चीज प्राप्त कर सकते हैं और जो चाहे वह बन सकते हैं। ऊपर बताए गए तीनों स्टेप्स को फॉलो करते समय आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा होना चाहिए भले ही आप की वर्तमान स्थिति कैसी भी हो।

द सीक्रेट बुक में लिखा गया है मनुष्य अपनी इच्छाओ को मांग कर उसे पूरा कर सकता है साथ ही अपनी मनचाही चीज प्राप्त करने के लिए मेहनत भी साथ-ही-साथ करनी है तभी सृष्टि को आपकी इच्छाओं को पूरा करने के सिग्नल मिलते हैं।

The Secret किताब में और क्या है।

The Secret Book Pdf in Hindi में न सिर्फ आप लॉ ऑफ अट्रेक्शन के बारे में जानेंगे बल्कि इस किताब में लेखिका ने लोगों के अनुभव के बारे में भी बताया है। किताब में ऐसे लोगों की रोमांचक कहानी बताई गई है जिन्होंने लॉ ऑफ अट्रैक्शन का इस्तेमाल करके अपने जीवन में वह सब कुछ प्राप्त किया है जो मनुष्य पाने की इच्छा रखता है।

लॉ ऑफ अट्रैक्शन की ताकत का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका इस्तेमाल करके ना सिर्फ लोगों ने अपना सपना पूरा किया बल्कि गंभीर बीमारी से भी छुटकारा मिला है। इसलिए आपको भी कम से कम एक बार The Secret Book Pdf in Hindi को पढना चाहिए।

The Secret Book पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्मे

सबसे पहले रोंडा बर्न ने “The Secret” नाम से डॉक्यूमेंट्री बनाई थी इसके बाद 2006 में इन्होंने द सीक्रेट बुक को प्रकाशित किया इसके बाद कुछ ही समय में यह किताब बेस्ट सेलर पुस्तक भी बन गई थी। अब तक द सीक्रेट बुक को दुनिया भर में 35 मिलियन लोगों ने खरीदा है।

रोंडा बर्न ने द सीक्रेट सीरीज़ की 5 किताबें प्रकाशित की है जो इस प्रकार है :-

1- द सीक्रेट (The Secret)

2- द पावर (The Power)

3 -द मैजिक ( The Magic)

4- हीरो (Hero)

5- द ग्रेटेस्ट सीक्रेट (The Greatest Secret)

The Secret Book Pdf in Hindi उन किताबों में से एक है जो ना सिर्फ आपके सोचने के तरीके को बदलती है बल्कि यह आपके जीवन में भी सुधार लाएगी यह पुस्तक आपके सोचने की शक्ति को प्रबल करती है और नकारात्मक चीजों से दूर करेगी।

The Secret Book Pdf in Hindi से सम्बन्धित प्रश्न : FAQs

प्रश्न : The Secret Book के लेखक कौन है?

द सीक्रेट बुक (रहस्यमयी किताब) 2006 में प्रकाशित किया गया था इस पुस्तक की लेखिका रोंडा बर्न (Rhonda Byrne) है।

प्रश्न : The secret book pdf in Hindi फ्री में कैसे मिलेगा?

The secret book pdf हिंदी में इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

सारांश

इस आर्टिकल के माध्यम से “The secret book pdf in Hindi” के बारे में विस्तार से बताया गया है। रहस्यमयी किताब एक पुस्तक है जो मनुष्य को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करती है साथ ही यह अपने सपनों के प्रति सोचने का सही तरीका सिखाती है। यदि आपका पीडीएफ से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद।

यह भी पढ़े :-

यदि किसी भी प्रकार की कॉपीराइट सामग्री हमारे वेबसाइट पर है तो कृपया आप हमें जरूर मेल कर 12 घंटे के अंदर उसे डिलीट कर दूंगा- Contact@pdffly.net (If any kind of copyrighted material is on our website, please mail us, I will delete it within 12 hours.- Contact@pdffly.net)

Leave a Comment