Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023

यहां पर दिखे की Sewing Technology क्या है और Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF मुफ्त में कैसे प्राप्त करें।

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023:- नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में Sewing Technology Question Paper और Sewing Technology क्या है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे यदि आप ITI तैयारी कर रहे हैं या फिर ITI करने का विचार बना रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको Sewing Technology क्या है इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए और साथ ही आपको Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023 को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए ऐसा करने से आपको काफी हद तक ITI के विषय में जानकारी और उसकी तैयारी करने के विषय में एक अच्छी रणनीति बनाने में सहायता मिलेगी यदि आप Sewing Technology Question Paper की PDF मुख्य मेकअप करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ITI में sewing technology से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए जो विद्यार्थी ITI sewing technology परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें sewing technology से संबंधित आवश्यक जानकारी अवश्य होनी चाहिए।

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF
Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF

आज यहां पर इस लेख में आपको  Sewing Technology Question Paper कि पीडीएफ उपलब्ध करवाई गई है और साथ ही सिलाई मशीन की टेक्नोलॉजी के विषय में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। और पिछले वर्षों में आए Sewing Technology Question Paper की पीडीएफ भी दी गई है।जिसकी सहायता से आप अपने एग्जाम की तैयारी में और अधिक सुधार ला सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि Sewing Technology क्या है और Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF.

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF Overview

Name of PDFSewing Technology Question Paper in Hindi PDF
Name Of Technology Sewing Technology
Question PaperSewing Technology Question Paper
YearLatest 2023
CategoryEducation
PDF Size3.1 MB
Format FilePDF
SourcePdffly.net
Download PDFClick Here
Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF

Sewing Technology क्या है?

Sewing Technology  का अर्थ उन सभी तकनीकों के प्रयोग से है, जो किसी सिलाई मशीन को चलाने और उससे कपड़े को सिलने में सहायक होते हैं। यह तकनीक सिलाई मशीन की गति और उसके उत्पादन में सुधार करने के लिए नवीनतम सिलाई मशीनों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Sewing Technology  काफी लंबे समय से चलती आ रही है इसका विकास चक्र काफी लंबा है। यह समय के साथ-साथ स्वयं को को विकसित करती आ रही है, पुराने समय में हाथों से सिलाई करने से लेकर आधुनिक समय में हाईटेक कंप्यूटरीकृत मशीनों से सिलाई करने के विकास में स्विंग टेक्नोलॉजी (Sewing Technology) ने काफी लंबा सफर तय किया है।

आपने अपने क्षेत्र में स्थित दर्जी के सिलाई मशीन को अवश्य देखा होगा जोकि उन सिलाई मशीनों के मुकाबले काफी धीमी चलती है जो बड़ी कंपनियों में लगी होती है, क्योंकि बड़ी कंपनियों में सिलाई मशीनें Hitech और Advance Sewing Technology से बनी होती है इसलिए वहां पर घंटों का काम कुछ मिनटों में ही हो जाता है वर्तमान युग में सिलाई मशीन है ऑटोमेशन और कंप्यूटराइजेशन के साथ काफी तेजी से विकास कर रही हैं।

Sewing Technology के विकास की प्रक्रिया

सिलाई की तकनीक में सदियों से विकास चलता आ रहा है। पुराने समय में हाथों से सुई की सहायता से कपड़ा सिलने से लेकर वर्तमान युग में हाईटेक कंप्यूटरीकृत मशीनों से कपड़ा सिलने तक के विकास का लंबा सफर Sewing Technology ने तय किया है। एक समय में सिलाई तकनीक अधिक समय लेने वाली और श्रम गहन प्रक्रिया मानी जाती थी किंतु मैं औद्योगिक क्रांति के आगमन के पश्चात पहली यात्री सिलाई मशीन का आविष्कार किया गया जिसमें सिलाई की तकनीक में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया।

इसके पश्चात Sewing Technology में लगातार विकास होता रहा और वर्तमान दिनों में सिलाई मशीन अधिकतर ऑटोमेटिक और कंप्यूटरीकृत हो गई है इतना ही नहीं आज की सिलाई की तकनीक केवल कुछ ही मिनटों में आसानी से और शीघ्र ही जटिल डिजाइन और पैटर्न तैयार कर देती है आज की सिलाई टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छे व आकर्षक डिजाइन केवल कुछ ही मिनट में तैयार किए जा सकते हैं।

Sewing Technology का फैशन उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ा?

Sewing Technology का फैशन उद्योग पर अत्यधिक गहरा प्रभाव पड़ा है। आधुनिक युग की हाईटेक और कंप्यूटरीकृत मशीनों के विकास के साथ कपड़ों का निर्माण करने वाले व्यापारी पहले से कहीं अधिक तेजी और कुशलता पूर्वक कपड़ों का निर्माण करने में सक्षम हो गए हैं जिससे उनके समय की बचत और लागत में कमी, उत्पाद में वृद्धि और साथ ही उद्योगों के लिए काफी अच्छा लाभ हुआ है।

इतना ही नहीं नई सिलाई तकनीक ने फैशन के उद्योग में नया क्रांति ला दिया है। इस नई तकनीक की सहायता से आकर्षक डिजाइन व भिन्न-भिन्न प्रकार के पैटर्न की डिजाइन वाले कपड़े को आसानी से कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है स्विंग टेक्नोलॉजी के विकास ने फैशन स्टाइल में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है।

सिलाई प्रौद्योगिकी मे Future

यदि आप सिलाई प्रौद्योगिकी मे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, तो निसंदेह आप सिलाई तकनीक सीख सकते हैं क्योंकि सिलाई तकनीक का भविष्य आगे के समय में काफी उज्जवल रहेगा क्योंकि वर्तमान युग में फैशन के बढ़ते चलन को देखते हुए यह स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे का भविष्य क्या रहेगा।

फैशन डिजाइनिंग आज के समय में काफी लोकप्रिय हो गया है और आज की आधुनिक मशीनों की सहायता से विभिन्न प्रकार की डिजाइनों को आसानी से कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है। हमारे देश में फैशन डिजाइनर विदेशों के मुकाबले में थोड़े कम है। अधिकतर फैशन डिजाइनर और स्टाइलिश वाले कपड़े बाहर से ही आते हैं ऐसे में आपके पास यह एक सुनहरा मौका है जिससे आप अपने देश में ही रहकर फैशन डिजाइनिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि आप फैशन डिजाइनिंग में एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। आने वाले समय में फैशन की बढ़ती मांग के कारण इसका चलन और अधिक बढ़ेगा।

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023

यहां पर आपको नीचे पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों की PDF दी गई है यदि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो Previous Year में पूछे गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि हर साल परीक्षा में पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को अवश्य दोहराया जाता है यदि आप सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो अवश्य ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त सकते हैं।

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023

सिलाई मशीन के फर्स्ट-एड बॉक्स में निम्नलिखित में से क्या रखा जाना चाहिए?


(A) कॉटन के साथ डेटॉल
(B) थर्मामीटर ‘ .
(C) गोलियाँ
(D) टॉनिक
उत्तर. कॉटन के साथ डेटॉल

दिये गये उपकरण को पहचानिये

(A) थ्रेड ट्रिमर

(B) सिजर

(C) शियर्स

(D) पिंकिंग शियर्स

उत्तर. थ्रेड ट्रिमर

नोट बुक को और किस नाम से जाना जाता है?

(A) ये सभी

(B) फैशन बुक

(C) डायरी

(D) पत्रिका

उत्तर. फैशन बुक

दिये गये उपकरण को पहचानिये

(A) होल मेकर

(B) थिम्बल

(C) सीम रीपर

(D) स्निपर

उत्तर. सीम रीपर

सिलाई की लाइन खींचने में किस रंग की पेन्सिल का प्रयोग अधिक होता है?

(A) ये सभी

(B) नीला रंग

(C) पीला रंग

(D) काला रंग

उत्तर. नीला रंग

सिलाई मशीन के फर्स्ट-एड बॉक्स में निम्नलिखित में से क्या रखा जाना चाहिए?

(A) कॉटन के साथ डेटॉल

(B) टॉनिक

(C) थर्मामीटर

(D) गोलियाँ

उत्तर. कॉटन के साथ डेटॉल

इंचीटेप में ……. होते हैं।

(A) 70 इंच

(B) 40 इंच

(C) 50 इचं

(D) 60 इंच

उत्तर. 60 इंच

शियर किस प्रकार का उपकरण (टूल) है?

(A) प्रैसिंग

(B) मेजरिंग

(C) कटिंग

(D) ड्राफ्टिग

उत्तर. ड्राफ्टिग

सैनिकों की पोशाकों में गोल बटन होल किसकी सहायता से किया जाता है? .

(A) बार ब्लेड कटर

(B) राउण्ड ब्लेड कटर

(C) ट्रेसिंग व्हील . .

(D) पोकर

उत्तर. पोकर


यह भी देखें :- Haryana GK 1500 Questions PDF In Hindi


फैक्ट्री में निम्न में से किस सिलाई मशीन का प्रयोग नहीं किया जाता है?

(A) इलैक्ट्रिक

(B) जिग-जैग

(C) हेवी-ड्यूटी

(D) हैण्ड

उत्तर. हेवी-ड्यूटी

पैटर्न मार्किंग को स्थानान्तरित करने के लिये किस उपकरण का प्रयोग करेंगे?

(A) ट्रैसिंग व्हील

(B) थिम्बल

(C) कुशन

(D) स्निपर्स

उत्तर. ट्रैसिंग व्हील

काज कितने नं. के धागे से सुन्दर बनाते हैं।

(A) 8 नं.

(B) 20 नं.

(C) 40 नं.

(D) 30 नं.

उत्तर. 8 नं.

पोशाक उद्योग में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रैसिंग उपकरण के किस्म का नाम बताएँ।

(A) इलेक्ट्रिक आयरन

(B) चारकोल आयरन

(C) हॉट एअर आयरन

(D) स्टीम आयरन

उत्तर. स्टीम आयरन

बार ब्लेड कटर के द्वारा एक-बार में कितनी परतें काटी जा सकती हैं?

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) 10 परतें

(C) 60 परतें

(D) 100 परतें

उत्तर. 60 परतें

घरेलू सिलाई मशीन का नाम क्या है ?

(A) स्ट्रीम लाइन मॉडल

(B) लिंक मॉडल

(C) फैमिली मॉडल

(D) फैक्टरी मॉडल

उत्तर. फैमिली मॉडल

गोल्डन व सिल्वर धैड कौन सा विशेष डिज़ाइन बनाता है।

(A) लॉक स्टिच

(B) स्ट्रेट लाइन

(C) सरकल

(D) स्पाइरल

उत्तर. स्पाइरल


यह भी देखें :- [Book] Speedy Current Affairs PDF 2023: Hindi & English


एक मीटर में कितने इंच होते हैं?

(A) 39.3701

(B) 32.8888

(C) 34.5355

(D) 36.3912

उत्तर. 39.3701

निम्न रेशों में से वनस्पति कौन-सा रेशा है?

(A) ऑरलॉन

(B) जूट

(C) ऊन

(D) सोना

उत्तर. जूट

छात्रों को प्राथमिक सहायता या चिकित्सा संबंधी ……. जरूरी है।

(A) सांस लेना

(B) जानकारी

(C) सामान

(D) कोर्स

उत्तर. जानकारी

मिश्रित बटे हुए धागों की संख्या को …… कहते हैं।

(A) प्लाई

(B) धागा

(C) काउंट

(D) टुइस्ट

उत्तर. प्लाई

हाथ का काम करते समय टेलर ……. पहनता है।

(A) थिम्बल

(B) बॉडकिन

(C) ट्रेसिंग व्हील

(D) रफू की सुई

उत्तर. थिम्बल


यह भी देखें :- All Mensuration Formula in Hindi PDF | मेंसुरेशन फार्मूला इन हिंदी


स्मोकिंग बनाने में कौन-सा टांका प्रयुक्त नहीं होता है?

(A) केबल

(B) चाइना

(C) फ्रेंच

(D) वेव

उत्तर. फ्रेंच

कौन-सा सीम का प्रकार नहीं है?

(A) Press Seam

(B) Princess Seam

(C) Slot Seam

(D) Slash

उत्तर. Slash

किस रेशे पर खार पदार्थों का असर नहीं होता है।

(A) नाइलॉन

(B) कॉटन

(C) जूट

(D) ऊन

उत्तर. कॉटन

निम्न में से स्थायी टांका कौन सा है:

(A) बखिया टांका

(B) स्टेस्टिच

(C) धैड मार्का

(D) कच्चा टांका

उत्तर. बखिया टांका

नई मशीन को ……. न चलाएँ।

(A) सीखे बिना

(B) बिना डिमॉन्सट्रेशन लिये

(C) किसी हालत में

(D) देखकर

उत्तर. बिना डिमॉन्सट्रेशन लिये

अधिकतर फैब्रिक्स पर कौन-से नं. की सुई चलाई जाती है ?

(A) 16 नं.

(B) 9 नं.

(C) 11 नं.

(D) 18 नं.

उत्तर. 16 नं.


यह भी देखें :- Latest Edition – GK Pal Physiology PDF


दिये गये उपकरण को पहचानिये

(A) ऑल (सूआ)

(B) सीम रिपर

(C) स्टीलेटो

(D) बॉडकिन

उत्तर. स्टीलेटो

सूती वस्त्रों में रेशों का स्वाभाविक गुण कब आता है ?

(A) लचकता

(B) सोखने पर

(C) सिलाई से

(D) बुनाई से

उत्तर. सोखने पर

क्रिउल सुइयाँ उपयोग की जाती हैं

(A) डार्निंग (रफू) के लिए

(B) हेमिंग (तुरपाई) के लिए

(C) सीम स्टिचिंग के लिए

(D) एम्ब्रॉयडरी (कढ़ाई) के लिए

उत्तर. डार्निंग (रफू) के लिए

एक इंच में ………….

(A) 3.50 सेमी

(B) 2.12 सेमी

(C) 2.54 सेमी

(D) 2.54 सेमी

उत्तर. 2.54 सेमी

जिन कपड़ों में ट्रेसिंग व्हील का प्रयोग नहीं होता है, उसे क्या कहते

(A) टेढ़ा कच्चा

(B) थ्रेड मार्का

(C) फिरकी मार्का ।

(D) डार्ट्स मार्का

उत्तर. टेढ़ा कच्चा

गोलाई वाली सीवन को दबाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) टेलर्स हेम

(B) स्लीव बोर्ड

(C) नीडिल बोर्ड

(D) प्वॉइण्ट

उत्तर. टेलर्स हेम

नाप लेने का मुख्य उपकरण ………… है।

(A) L-स्क्वायर

(B) रबर

(C) कैंची

(D) मेजरिंग टेप

उत्तर. मेजरिंग टेप

किसी सिलाई मशीन में सुई को जकड़ने वाले पुर्जे को कहते हैं ]

(A) नीडिल बार

(B) नीडिल बोर्ड

(C) प्रेशर फुट

(D) प्रेशर बार

उत्तर. नीडिल बोर्ड

एक इंच में कितने प्वॉइण्ट होते हैं?

(A) 8

(B) 5

(C) 4

(D) 9 .

उत्तर. 8


यह भी देखें :- STD 10 Science Navneet PDF Full Book


मर्दानी कमीज के बटन होल का साइज़ लिखें।

(A) 1/2″

(B) 3/4″

(C) 0.6P

(D) 1″

उत्तर. 1/2″

सिलाई में इंचीटेप का क्या प्रयोग होता है?

(A) कपड़ों को धोने के लिए.

(B) कपड़े को नापने के लिए

(C) कपड़े को काटने के लिए

(D) कपड़े को सिलने के लिए

उत्तर. कपड़े को नापने के लिए

पतलून में टांग की शेप देने के लिए ……. का प्रयोग होता है।

(A) लैग शेपर

(B) एल स्केल

(C) इंचीटेप

(D) मीटर

उत्तर. लैग शेपर

कटर प्रैक्टिकल गाइड मेज़रिंग टेप का आविष्कार कहाँ हुआ था?

(A) जापान

(B) लन्दन

(C) फ्रांस .

(D) अमेरिका .

उत्तर. लन्दन

सर्टिफिकेट कोर्स करने के संस्थान का विश्वसनीय नाम ……. है।

(A) प्राइवेट स्कूल

(B) कॉलेज

(C) आई. टी. आई.

(D) एन. वी. टी. आई..

उत्तर. आई. टी. आई.

बटन होल किसे कहते हैं?

(A) डार्ट्स

(B) लाइनिंग

(C) प्लीट्स

(D) योक

उत्तर. लाइनिंग

भार तोलने की मशीन से ……. चैक होता है।

(A) कोई नहीं

(B) शरीर का भार

(C) कपड़ों का भार

(D) ब्लड टैस्ट

उत्तर. शरीर का भार


यह भी देखें :- Modern History Notes PDF in Hindi | आधुनिक भारत का इतिहास PDF


सिलाई कला से सम्बन्धित औजारों व सहायक यन्त्रों में से ज्ञान के कौन-कौन से लाभ हैं

(A) इनमें से कोई नहीं

(B) कार्य में शीघ्रता

(C) कार्य में यथार्थता

(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों

उत्तर. ‘A’ और ‘B’ दोनों

कपड़ों की मरम्मत का सुंदर व आसान तरीका कौन-सा नहीं है।

(A) उक्त सभी हैं।

(B) पैच लगाना

(C) रफू करना

(D) मैंड स्टिच द्वारा

उत्तर. उक्त सभी हैं।

निम्न में से कौन-सा बटन होल का प्रकार नहीं है?

(A) कोट बटन होल

(B) मैन्डिंग

(C) टेलर बटन होल

(D) बाउण्ड बटन होल

उत्तर. मैन्डिंग

निम्न में से कौन से धागे काले पड़ जाते हैं?

(A) रेशमी

(B) प्लास्टिक

(C) सिंथैटिक

(D) मैटलिक

उत्तर. मैटलिक

घरेलू सिलाई मशीन का नाम क्या है ?

(A) स्ट्रीम लाइन मॉडल

(B) लिंक मॉडल

(C) फैमिली मॉडल

(D) फैक्टरी मॉडल

उत्तर. फैमिली मॉडल

कपड़े में छेद करने के लिये निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) बॉडकिन .

(B) सुआ.

(C) फ्रेन्च कर्व

(D) नीडिल थ्रेडर

उत्तर. बॉडकिन .

सिलाई की लाइन खींचने में किस रंग की पेन्सिल का प्रयोग अधिक होता है?

(A) ये सभी

(B) नीला रंग

(C) पीला रंग

(D) काला रंग

उत्तर. नीला रंग


यह भी पढ़ें :-

झारखण्ड सामान्य ज्ञान 2023-2024 – Free Jharkhand GK PDF – Jharkhand GK PDF

[PDF] 50000 Gk Question PDF In Hindi | महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान [पीडीऍफ़]

1000 Computer Gk in Hindi PDF (Free) – Best Computer Gk Questions With Answers

Free Black Book of English Vocabulary PDF 2023


सारांश :-

आज इस लेख में Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023 और Sewing Technology क्या है की जानकारी दी गई है साथी सिलाई तकनीक के कपड़ा उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ा और सिलाई तकनीक का भविष्य क्या है की भी जानकारी दी गई है।

यदि आप सिलाई तकनीक सीखना चाहते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए क्वेश्चन ओं को एक बार अवश्य पढ़ें जिसकी माध्यम से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं,साथ ही इस लेख को अपने उस्ताद अवश्य शेयर करें टेक्नोलॉजी मैं अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

Sewing Technology Question Paper in Hindi PDF 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न :- FAQs

सिलाई तकनीक क्या है?

सिलाई तकनीक (Sewing Technology)  का अर्थ उन सभी तकनीकों के प्रयोग से है जो किसी सिलाई मशीन को चलाने और उससे कपड़े को सिलने में सहायक होते हैं यह तकनीक सिलाई मशीन की गति और उसके उत्पादन में सुधार करने के लिए नवीनतम सिलाई मशीनों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है

सिलाई किसे कहते हैं?

सुई और धागे की सहायता से वस्तुओं को बांधना या सिलना एक प्रकार का शिल्प है जिसे सिलाई कहते हैं आज के समय में सिलाई का कार्य आधुनिक कंप्यूटरीकृत मशीनों की सहायता से किया जाता है जिसे कुछ ही मिनटों में विभिन्न प्रकार के फैशन के कपड़े तैयार किए जाते हैं

बेसिक सिलाई तकनीक क्या है?

बेसिक सिलाई की तकनीक :- बेसिक सिलाई में विदाई पर ध्यान देने हाथों और मशीनों द्वारा सिलाई के गणपत का प्रयोग करना और अलग-अलग प्रकार की कपड़ों के ज्ञान एवं सिलाई के दौरान आवश्यक चीजों की जानकारी होना आवश्यक है साथ ही यह भी जानकारी होनी चाहिए कि माफ कैसे लें एवं फिटिंग का सही तरीका क्या है इत्यादि

स्विंग टेक्नोलॉजी क्या है?

What is sewing technology? स्विंग टेक्नोलॉजी पेशेवर कौशल के रूप में कपड़ों में हाथ से टांके बनाने से और दिए गए कपड़े का प्रयोग निम्नलिखित सिलाई द्वारा किया जाता है जैसे :- सीम फ़िनिश के साथ सीम,डार्ट्स, प्लीट्स, टक, गैदर और शिर, फ्रिल, हेम, केसिंग, एज फिनिशिंग, नेक लाइन, प्लैकेट, पॉकेट, कॉलर, स्लीव्स, कफ इत्यादि

यदि किसी भी प्रकार की कॉपीराइट सामग्री हमारे वेबसाइट पर है तो कृपया आप हमें जरूर मेल कर 12 घंटे के अंदर उसे डिलीट कर दूंगा- Contact@pdffly.net (If any kind of copyrighted material is on our website, please mail us, I will delete it within 12 hours.- Contact@pdffly.net)

Leave a Comment